नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर नशा मुक्ति शपथ समारोह संपन्न

Share This :

राजनांदगांव। नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में नशा मुक्ति शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग एवं समता जनकल्याण समिति द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव के ऑडिटोरियम में नशा मुक्ति शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर मधुसूदन यादव ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। महापौर मधुसूदन यादव ने कार्यक्रम की महत्ता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर बच्चों, युवाओं एवं नागरिकों को नशे की लत से बचाने की नितांत आवश्यकता है। हमें अपने घर, परिवार और समाज में व्याप्त नशे की बुराई के विरूद्ध व्यापक तौर पर अभियान चलाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर इस बुराई को जड़ से खत्म कर आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छे भविष्य का निर्माण करना है।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरडवार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को गायत्री परिवार के हरीश गांधी एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के अभ्युदय गु्रप के छात्र-छात्रओं द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित संदेश नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी गई। अभिलाषा संस्था के दृष्टिबाधित शिक्षक बीरेन्द्र गंधर्व द्वारा मार्मिक स्वरचित नशा नाश के जड़ पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई। आस्था मूक बधिर संस्था के बच्चों द्वारा नशा उन्मूलन पर आधारित संदेश नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा संस्था के प्रशासक दिलीप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पार्षद हेमंत शेखर यादव, राजेश यादव, प्रभारी प्राचार्य डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर भूपेश कुमार साहू, समता जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिशुपाल खोब्रागढ़े, समाज कल्याण विभाग के तिहार सिंह धु्रव, रामप्रसाद यादव, महेन्द्र यादव, आयशा खान एवं शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।