डोंगरगढ़। नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस ने एक युवक को नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से कुल 97 नग टेबलेट और 200 रूपये नगद जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ख) के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगढ़ प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
20 सितंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि डोंगरगढ़ स्थित शेंडे लॉज की पार्किंग के पास एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है। सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी नागेश्वर उइके (20 वर्ष), निवासी ठेठवार पारा, वार्ड क्रमांक 12 को पकड़ा।
तलाशी में आरोपी के कमर में बंधी काली रंग की पोटली से 10 पत्ते नशीली टेबलेट बरामद किए गए, जिनमें से 9 पत्तों में 10-10 और एक में 7 टैबलेट थीं। टेबलेट की कीमत 436 रूपये आंकी गई, साथ ही 200 रूपये नकद भी जब्त किया गया। कुल 636 रूपये की संपत्ति जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह, सहायक उपनिरीक्षक गणेश चौहान, आरक्षक मिलकन वाल्टर, योगेश साहू और कीशन कुमार चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डोंगरगढ़ पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और नशा तस्करों पर कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
नशे के सौदागर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 97 नग नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार
