नशे के हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस टीम के द्वारा विगत दिनों में शहर एवं गांव में होने वाले असामाजिक तत्वों एवं बदमाशो तथा गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजी करने वालों को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ द्वारा रात्रि में नशे के हालत में वाहन चलाने वाले, अनावश्यक तीन सवारी घूमते पाए जाने पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार कि जा रही है एवं दिगर राज्य से आये मुसफिरों को पुछताछ कर फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है। डोंगरगढ़ शहर में लगातार पेट्रोलिग एवं गस्त किया जा रहा है।