राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दिनांक 11 सितंबर को हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी लक्ष्मीकांत जोशी उर्फ पप्पू जोशी पिता भारतलाल जोशी, उम्र-26 वर्ष, निवासी-स्टेशनपारा, शिक्षक नगर, वार्ड नं. 04, कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार बटनदार चाकू भी जप्त किया गया है।
घटना की रिपोर्ट प्रार्थी रामचंद्र वर्मा पिता छगन वर्मा ने थाना खैरागढ़ में दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी बहनों को लेकर मोटरसाइकिल से राजनांदगांव आया था और दोपहर लगभग 3 बजे नगर निगम कार्यालय के सामने बस स्टॉप पर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी नशे की हालत में आकर गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और अपने धारदार चाकू से बांये हाथ की उंगली में वार कर चोट पहुंचाई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू की टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके कब्जे से बटनदार चाकू बरामद हुआ, जिसके आधार पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जुड़ी।
आरोपी को 12 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाकूबाजी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि इसराफिल खान, प्रधान आरक्षक मिलन साहू, आरक्षक प्रयांष सिंह, राजा बारले, रामेश्वर हिरवानी एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नशे में चाकूबाजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
