नाबालिग के शोषण के आरोपी को चंद घंटे में दबोचा

Share This :

राजनांदगांव। खैरागढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ लंबे समय से हो रहे शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला ग्राम हीरावाही का है। पीड़ित परिजनों ने 24 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुरेंद्र गायकवाड़ (18 वर्ष), पिता लखन गायकवाड़ द्वारा उनकी अबोध नाबालिग पुत्री का कई वर्षों से शोषण किया जा रहा था। शिकायत के आधार पर खैरागढ़ थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 420/25, धारा 64, 64 (2) (एम), 65 (1) भा.न्या.सं. तथा पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीजी टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाई और आरोपी को प्रथम सूचना दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों के खिलाफ अपराध पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।