डोंगरगढ़। सोशल मीडिया में नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड कर वायरल करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गई है।
डोंगरगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हमीद गौरी (उम्र 50 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 19, कचहरी चौक, डोंगरगढ़ के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत शिकायत प्राप्त हुई थी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के तहत एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आरोपी द्वारा व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की जानकारी साइबर टीप रिपोर्ट के माध्यम से डोंगरगढ़ पुलिस को प्राप्त हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 254/2024 पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी। आरोपी मोहम्मद हमीद गौरी कायमी के दिन से ही फरार था, जिसे पुलिस ने सघन अभियान चलाकर गिरफ्तार किया।
आरोपी के कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो-फोटो को बनाना, देखना अथवा सोशल मीडिया पर वायरल करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को साझा करने या प्रसारित करने से बचें और ऐसी गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
