डोंगरगढ़। थाना क्षेत्र में आरोपी दीपक सेन पिता मनराखन सेन, उम्र-42 साल, निवासी खंडुपारा, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़ के द्वारा दिनांक. 11.09.2024 के शाम 7.30 बजे एक नाबालिग पीड़िता के घर में घुसकर घर में सुना देखकर जान बुझकर पीड़िता को बहला-फुसलाकर नाबालिग पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया गया। जिसकी सूचना पीड़िता द्वारा अपनी मां को देने पर पीड़िता की मां के रिपोर्ट पर दिनांक. 12.09.2024 को रात्रि 8 बजे थाना डोंगरगढ़ में धारा- 64 (2) (उ)] 65 (1) बीएनएस एवं 4] 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारी अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा&निर्देश प्राप्त कर तत्काल आरोपी के पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी के पता-तलाश में जुट गये, जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी को पकड़कर 13.09.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल, प्रधान आरक्षक अजीत टोप्पो, आरक्षक मनोज हरमुख, महिला आरक्षक श्रद्धा बाघमारे का विशेष योगदान रहा है।
नाबालिग बालिका से शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
