राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर अध्यक्ष चयन हेतु मुंबई कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा राजनादगांव से संगठन सृजन का आगाज कर प्रेसवार्ता में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इस वर्ष को संगठन वर्ष घोषित किया गया है और संगठन वर्ष घोषित करने के साथ अनेक प्रोग्राम चल रहे हैं जिसके तहत संगठन सृजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में हो रहा है। संगठन सृजन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी को और मजबूत बनाने के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व एक सच्चे, अच्छे एवं निष्ठावान व्यक्तित्व को देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। बूथ, सेक्टर, जोन तक कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए कार्य प्रारंभ है। नेतृत्व चयन में कार्यों का मूल्यांकन कर डीसीसी को और अधिकार संपन्न भी बनाना है और सीधे जनता से जुड़ाव के साथ-साथ जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस धरातल में पहुंचकर आम जनता एवं सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा कर संगठन सृजन की मुहिम में है, क्योंकि जिस प्रकार से आज भाजपा के धु्रवीकरण नीति से देश में जातीय संघर्ष, राजनीतिक द्वेष की कगार पर है। संविधान खतरे में है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जग जाहिर है और अधिनायक को समाप्त करने की मूल मंशा के साथ कांग्रेस अपना राजनीतिक धर्म का निर्वहन करने कृत संकल्पित है। संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी के कार्यों का भी मूल्यांकन होगा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए संगठन सृजन के कार्यक्रम को संपादित किया जाना है।
प्रेस वार्ता में सह पर्यवेक्षक विधायक संदीप साहू, विधायक भोलाराम साहू, पीसीसी उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर, पीसीसी महामंत्री शाहिद भाई, अध्यक्ष द्वय कुलबीर छाबड़ा, भागवत साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, कमलजीत पिंटू, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, संयुक्त सचिव आफताब आलम, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल आदि उपस्थित थे।
निष्ठावान, समर्पित नेतृत्व चयन ही संगठन सृजन का मूल उद्देश्य : सापरा
