“बीजेपी के एजेंट” वाले बयान पर बवाल, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल को दिया जवाब
रायपुर।(नांदगाँव टाइम्स) पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में जबरदस्त घमासान मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के तीखे बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, वहीं आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर धर्म और समाज को लेकर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
कल भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि वे छत्तीसगढ़ में धार्मिक आस्था की आड़ में राजनीतिक एजेंडा चलाने आते हैं। बघेल ने आरोप लगाया कि ऐसे कथावाचक भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश में धार्मिक ध्रुवीकरण फैलाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा भाईचारे और शांति की रही है, जिसे बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
भूपेश बघेल के इस बयान के बाद सत्तारूढ़ भाजपा आक्रामक मोड में आ गई। आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब संतों और सनातन पर हमले तक सिमट गई है। विजय शर्मा ने कहा कि जिन नेताओं के पास जनता को दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, वे अब धार्मिक व्यक्तित्वों को निशाना बनाकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दो टूक कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी राजनीतिक दल के नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के प्रतिनिधि हैं और उनके कार्यक्रमों में लाखों लोग अपनी श्रद्धा से शामिल होते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस को आखिर संतों से इतनी परेशानी क्यों है।
इस बयानबाज़ी के बाद कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी जंग छिड़ गई है। समर्थक और विरोधी एक-दूसरे पर समाज को बांटने और भावनाएं भड़काने के आरोप लगा रहे हैं।
