राजनांदगांव। सड़क सुरक्षा के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पं. किशोरीलाल शुक्ल विधि महाविद्यालय में सोमवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के पर्यवेक्षण में किया गया।
कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक येनलाल चंद्राकर एवं प्रधान आरक्षक मनीष सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों एवं उनके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लाइसेंस, बीमा और हेलमेट अनिवार्य होना चाहिए। दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, ओवर स्पीड या शराब सेवन कर वाहन न चलाएं तथा स्टंट जैसी खतरनाक हरकतों से बचें।
वक्ताओं ने कहा कि वाहन चलाते समय लापरवाही न केवल चालक बल्कि निर्दोष लोगों के जीवन के लिए भी खतरा बन सकती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहना और दूसरों को भी सुरक्षित रखना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निमिशा मिश्रा, प्राध्यापकगण तथा लगभग 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, तीन सवारी न चलें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं और गति सीमा का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पं. किशोरीलाल शुक्ल विधि महाविद्यालय में यातायात जागरूकता अभियान आयोजित
