पटाखों पर न हों देवी-देवताओं के चित्र, हिंदू जागरण मंच ने की दुकानदारों से अपील

Share This :

राजनांदगांव। दीपावली से पहले शहर में पटाखों की दुकानों की रौनक बढ़ने लगी है। वहीं, हिंदू जागरण मंच ने एक अहम मुद्दे को लेकर पटाखा विक्रेताओं से भावनात्मक अपील की है। मंच ने कहा है कि ऐसे पटाखों की बिक्री न की जाए जिन पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र छपे हों।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुशील लड्ढा ने कहा कि इस प्रकार के पटाखों से हिंदू धर्म की भावनाएं आहत होती हैं। यह न केवल धार्मिक प्रतीकों का अनादर है, बल्कि त्योहार की पवित्रता को भी ठेस पहुंचाता है।
उन्होंने कहा, जब हम खुद अपने देवी-देवताओं का सम्मान नहीं करेंगे, तो कोई और क्यों करेगा? यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने धर्म और संस्कृति के प्रतीकों का सम्मान करें। दीपावली केवल रोशनी और पटाखों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन की स्मृति का पर्व है।
मंच ने शहर के सभी पटाखा विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वे ऐसे पटाखे न बेचें जिन पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हों। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे खरीदारी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें।
सुशील लड्ढा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी दुकानदार के पास ऐसे आपत्तिजनक पटाखे पाए जाते हैं तो हिंदू जागरण मंच इसके खिलाफ न केवल विरोध करेगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई के लिए भी बाध्य होगा।
मंच की ओर से जिलेवासियों को दीपावली के पांचों पर्व-धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन और भाई दूज की शुभकामनाएं दी गई हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे धर्म और संस्कृति की मर्यादा का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाएं।