राजनांदगांव। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण के तुरंत बाद सक्रियता दिखाते हुए थाना कोतवाली राजनांदगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण और शस्त्रागार का बारीकी से अवलोकन किया।
एसपी अंकिता शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना परिसर को हमेशा स्वच्छ, व्यवस्थित और अनुशासित बनाए रखें ताकि थाने का वातावरण घर जैसा सुंदर और सकारात्मक महसूस हो। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने आम जनता के विश्वास का केंद्र हैं, इसलिए इनकी साफ-सफाई और कार्यप्रणाली में अनुशासन झलकना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में रखे बेकार और अनुपयोगी सामानों को हटाने तथा पुराने वाहनों के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं और बेहतर कार्य वातावरण बनाए रखने पर बल दिया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
एसपी अंकिता शर्मा के इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में नए अनुशासन और कार्यसंस्कृति की शुरुआत के संकेत मिले हैं।
पदभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने किया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण
