राजनांदगांव। नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही ग्राम पंचायत पदुमतरा में भक्ति और आस्था का माहौल बन गया है। यहां 1 जनवरी को 10 महाविद्याओं में से एक महाविद्या मां बगलामुखी का भव्य ज्ञान महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 108 हवन कुंडों में 108 जोड़ों द्वारा विधिवत हवन किया जाएगा। नववर्ष के दिन होने वाले इस आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार यह महायज्ञ क्षेत्रवासियों और आयोजनकर्ताओं की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना के साथ किया जा रहा है। इसके बाद 2 जनवरी से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल श्रीराम मंदिर परिसर, पदुमतरा रहेगा।
मां बगलामुखी महायज्ञ में 108 जोड़े भाग लेंगे। मुख्य यजमान के रूप में ओमप्रकाश साहू एवं उनकी धर्मपत्नी कविता ओमप्रकाश साहू रहेंगे। विशाल यज्ञ के माध्यम से ग्राम और अंचल की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी।
महायज्ञ के पश्चात 2 जनवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह की शुरुआत होगी। पहले दिन श्रीमद् भागवत पूजन एवं गोकर्ण महात्म्य की कथा का श्रवण कराया जाएगा। व्यासपीठ से कथा वाचन छत्तीसगढ़ के गौरव, माटीपुत्र राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित रामानुज युवराज पाण्डेय (श्री जगन्नाथ मंदिर, अमलीपदर/देवभोग) करेंगे।
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट एवं महिला समूह के माध्यम से आयोजित इस धार्मिक आयोजन के संबंध में पूर्व जनपद सदस्य ओमप्रकाश साहू ने बताया कि यह आयोजन लोगों के ज्ञानवर्धन और सुख-समृद्धि की कामना से किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के गांवों में व्यापक रूप से निमंत्रण दिया जा चुका है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का लाभ ले सकें।
नववर्ष पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान से पदुमतरा सहित आसपास के गांवों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
पदुमतरा में आज मां बगलामुखी महायज्ञ, 108 कुंडों में होगा हवन
