
EaseMyTrip वेबसाइट ने किया जशपुर को शामिल
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अब जशपुर की नैसर्गिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरें वैश्विक मंच पर अपना स्थान बना रही हैं। EaseMyTrip वेबसाइट पर जशपुर को शामिल कर इसे देशभर के पर्यटकों के लिए आसानी से सुलभ बनाया गया है।
चाय के हरे-भरे बागान, रॉक क्लाइम्बिंग का रोमांच, आदिवासी परंपराओं का अनुभव, और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च—जशपुर के पर्यटन स्थल हर यात्री के दिल में खास जगह बना देंगे। यहां का सरना एथनिक रिज़ॉर्ट, मयाली नेचर कैंप और प्राकृतिक सुंदरता से सजी जगहें पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती हैं।
अब, जशपुर का समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक खजाना वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अपनी खास पहचान बना रहा है।