राजनांदगांव। चौकी चिचोला पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों को एक अशोक लीलैंड दोस्त वाहन में मवेशियों को अमानवीय तरीके से भरकर बिना चारा-पानी के नागपुर स्थित कत्लखाना ले जाते समय पकड़ा गया।
पुलिस को 7 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अशोक लीलैंड (दोस्त) वाहन क्रमंाक एमएच 19-सीवाय 1494 में कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरता से भरकर परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस ने ग्राम लाल बहादुर नगर भाटापारा के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी में वाहन से दो नग भैंस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने वाहन चालक एवं स्वामी आत्माराम रहगडाले पिता गिरधारी रहगडाले (50 वर्ष), निवासी खोलगढ़, जिला गोदिया (महाराष्ट्र), सुनील मानकर पिता गणेश मानकर (30 वर्ष) एवं शेख अब्दुल पिता शेख रमजान (33 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत अपराध दर्ज किया गया। बाद में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें डोंगरगढ़ जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल, सउनि बिरेन्द्र नाविक, सउनि मोहम्मद शरीफुद्दीन शेख, प्रधान आरक्षक हरन लाल जगनीत एवं आरक्षक कमलेश वंजारे की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालों और अवैध पशु परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पशु क्रूरता के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
