राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर पशुधन विकास विभाग द्वारा 26 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पशु मेला एवं पशु चिकित्सा शिविर तथा 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विश्व रैबिज दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क मेगा कैम्प का आयोजन जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव में किया गया है। पशु मेला एवं पशु चिकित्सा शिविर में उन्नत नस्ल के बछड़ा-बछिया, गाय, बकरा-बकरी, मुर्गा-मुर्गी का पशु प्रदर्शनी किया जाएगा। साथ ही पशुओं का सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, फीकल एवं यूरिन टेस्ट निःशुल्क किया जाएगा। निःशुल्क मेगा कैम्प में पालतू श्वान में एंटी रेबीज का टीकाकरण निःशुल्क कृमिक नाशक दवा, डॉग एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत नसबंदी ऑपरेशन के साथ ही गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के लिए भी शिविर में कृमिनाशक औषधि का वितरण होगा। मादा पशुओं में निःशुल्क गर्भ परीक्षण एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया जाएगा। पशु चिकित्सकों द्वारा मादा पशुओं मे बांझ निवारण हेतु निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु पालकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ ले सकते है। शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. तरूण रामटेके के मोबाइल नंबर 8839367911 पर संपर्क किया जा सकता है।
पशु मेला एवं पशु चिकित्सा शिविर तथा विश्व रैबिज दिवस पर निःशुल्क मेगा कैम्प का आयोजन 26, 27 एवं 28 सितम्बर को
