राजनांदगांव। लालबाग थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी और उसके साथियों को जबरन कार में बैठाकर बंधक बनाया, मारपीट की और नकद 4000 रुपए तथा ऑनलाइन 20,000 रुपए की लूट की थी।
घटना को अंजाम देने वाले कुल पांच आरोपियों में से दो नितिन साहू और राहुल राजपूत को पहले ही 23 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब बचे हुए तीन फरार आरोपियों पुरुषोत्तम उर्फ जादू देवांगन, आदित्य पालेवाल उर्फ आदि और अभिषेक उर्प दादा बंजारी को मुखबिर की सूचना पर 6 अक्टूबर को पकड़ लिया गया।
11 अप्रैल 2025 को प्रार्थी अपने तीन साथियों के साथ ग्राम बरगाही जा रहा था, तभी पुराना ढाबा के पास नीली स्विफ्ट डिजायर कार से आए पांच युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोका। सभी को मारपीट कर कार में बिठाया और एबीस फैक्ट्री के पास एक मकान में ले जाकर रातभर बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज कर नगदी और मोबाइल लूटे और पैसों की मांग करते रहे।
अगली सुबह मौका देखकर प्रार्थी और उसके साथी वहां से भाग निकले। उसी दिन दोपहर में पुरुषोत्तम और नितिन प्रार्थी के घर पहुंचे और उसकी मां को धमकाकर 20,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू की टीम ने फरार आरोपियों की तलाश तेज की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया और गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया।
आरोपी आदित्य पालेवाल से सैमसंग मोबाइल और पुरुषोत्तम देवांगन से घटना में प्रयुक्त नीली स्विफ्ट डिजायर (सीजी 07-एयू 3018) कार जब्त की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक शोभाराम बेरवंशी, आरक्षक राजकुमार बंजारा, कमल किशोर यादव, रोशन सिन्हा और कमलेश सहारे की अहम भूमिका रही।
पांच महीने से फरार चल रहे डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
