राजनांदगांव। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव की स्थिति न बने, इसे लेकर नगर निगम द्वारा नालों की सफाई तेज कर दी गई है। गुरुवार को निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शहर के विभिन्न पानी भराव क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी जलभराव हो रहा है, वहां तत्काल कच्ची नाली बनाकर पानी निकासी सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सुबह से ही जिला चिकित्सालय, बसंतपुर, इंदिरा नगर, नंदई, लखोली, जनता कॉलोनी समेत अन्य जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नालों में फंसे कचरे को तत्काल हटाने, जेसीबी ठ की सहायता से सफाई तेज करने और निचली बस्तियों में नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि निचले इलाकों में हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है, ऐसे में इन इलाकों की विशेष निगरानी और सफाई जरूरी है। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों और सफाई दरोगाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने वार्ड में जलभराव की स्थिति पर नजर रखें और समय रहते कार्यवाही करें।
ममता नगर अंडरब्रिज में आयुक्त ने सम्पवेल का निरीक्षण किया और वहां लगे पंप को नियमित रूप से चालू रखने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त पंप भी तैयार रखा जाए।
स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया गया कि वे कचरा फंसने पर नालों की तत्काल सफाई कराएं। इसके अलावा पूरे शहर में नियमित रूप से कचरा उठाव और सफाई अभियान चलाने को कहा गया।
शहर में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने निगम लगातार प्रयासरत है। आयुक्त के निर्देश पर सभी वार्डों में जलभराव की स्थिति से निपटने संसाधन तैनात कर दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से नागरिकों को बचाया जा सके।
पानी भराव क्षेत्रों का निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए त्वरित निकासी के निर्देश
