पिता को परेशान करने वाला बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share This :

डोंगरगढ़। शराब पीकर आए दिन अपने पिता को परेशान करने वाले एक युवक पर डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 170, 125, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम अछोली निवासी विजय प्रकाश वर्मा, उम्र-39 वर्ष अक्सर शराब के नशे में अपने पिता को गाली-गलौज करता और मारपीट करने पर उतारू हो जाता था। इससे परिजनों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा था। मामले की शिकायत थाना डोंगरगढ़ में की गई थी।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने मामले की जांच कर युवक को समझाइश दी। लेकिन आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आया, जिस पर पुलिस ने शांति भंग की आशंका के मद्देनजर कानूनी कार्रवाई की।
थाना डोंगरगढ़ की टीम लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कर संदिग्ध और बदमाश तत्वों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अशांति फैलाने या अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।