पितृपक्ष की शुरुआत पर वृद्धाश्रम पहुंचकर की सेवा, बुजुर्गों को बांटा भोजन और सामग्री

Share This :

राजनांदगांव। पितृपक्ष के पहले दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन, जिला इकाई राजनांदगांव की ओर से सेवा और श्रद्धा का भाव देखने को मिला। समता मंच द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने पहुंचकर वृद्धजनों को भोजन, मिष्ठान और आवश्यक सामग्री का वितरण किया।
फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। सभी ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और पितरों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा ने कहा, पितृपक्ष आत्मिक शुद्धि और पूर्वजों की स्मृति में सेवा करने का समय है। वृद्धजनों की सेवा कर हमें संतोष और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
जिला अध्यक्ष मधुबाला श्रीवास्तव ने कहा, फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वृद्धाश्रम आकर बुजुर्गों के साथ समय बिताना, एक अलग ही अनुभव रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दिव्यांगजन हॉस्पिटल के एडमिन नितिन देवांगन, उपाध्यक्ष डॉ. तरुण रामटेके, जिला उपाध्यक्ष रेणुका साहू, महासचिव रितु रायजादा, सचिव विनोदिनी मारकंडे, अभिषेक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंकित बालाजी श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, गायत्री जांगड़े सहित बड़ी संख्या में पवऊाउंडेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अंकित बालाजी श्रीवास्तव ने दी।