डोंगरगढ़। 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के निर्देशन में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी-इंग्लिश माध्यम स्कूल, डोंगरगढ़ तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हाई स्कूल ग्राउंड में 77वां एनसीसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पूर्णिमा साहू रहीं। उन्होंने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। निरीक्षण के पश्चात कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया।
एनसीसी दिवस का मुख्य आकर्षण सेक्शन बैटल ड्रिल के अंतर्गत आयोजित छद्म युद्ध प्रदर्शन रहा। कैडेटों ने आतिशबाजी के साथ यह प्रदर्शन कर अपनी अनुशासन, दक्षता और प्रशिक्षण का प्रभावशाली परिचय दिया। कार्यक्रम में भूतपूर्व कैडेटों का भी विशेष सहयोग रहा।
मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने एनसीसी द्वारा समाज उत्थान हेतु चलाए जा रहे नशामुक्ति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कैडेटों को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस की भावना से कार्य करने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी टाकेंद्र वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि राजकुमार नंदेश्वर (स्पोर्ट्स ऑफिसर, डोंगरगढ़) ने अपने एनसीसी जीवन के अनुभव साझा किए और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह में शाला परिसर में वृक्षारोपण, शपथ ग्रहण तथा एनसीसी गीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आलिया ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के एनसीसी प्रभारी श्री राव ने व्यक्त किया।
पीएमश्री सेजेस डोंगरगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां एनसीसी दिवस
