राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना पीएम सूर्य घर को बढ़ावा देने के लिए शहर में खास पहल की गई। इस कड़ी में गुरुवार को होटल अवाना में चेंबर ऑफ कॉमर्स और टाटा पावर हाउस की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी शामिल हुए।
कार्यशाला में व्यापारियों को सोलर प्लांट लगाने के लाभ और इसके माध्यम से बिजली उत्पादन एवं बचत की विस्तृत जानकारी दी गई। टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि किस प्रकार घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर न केवल अपने घर की बिजली जरूरत पूरी की जा सकती है, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर उसे आसपास के लोगों या अन्य जरूरतमंदों को बेचकर आय भी अर्जित की जा सकती है।
कार्यशाला के दौरान व्यवसायियों को यह भी बताया गया कि सरकार की सब्सिडी और आसान किश्तों की सुविधा के तहत वे सस्ती दरों में अपने घरों और दुकान में सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इससे बिजली की बढ़ती लागत और रोजमर्रा के बिजली संकट से राहत मिलेगी।
कार्यशाला में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष खूबचंद पारख, भीमन धनवानी, ज्ञानचंद बाफना, शिव अग्रवाल, अरुण डुलानी, राजकुमार बाफना, हर्ष चितलांग्या, रितेश लाल, नेमीचंद बैद सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने योजना के लाभ समझने के बाद इसे अपनाने की सहमति जताई।
जिला व्यापार जगत ने कार्यक्रम को व्यावहारिक और जागरूकता बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना न केवल बिजली बिल में कटौती का माध्यम है, बल्कि व्यापारियों और घरों को आत्मनिर्भर बनाने वाला अवसर भी है।
इस कार्यशाला से यह साफ है कि शहर के व्यापारी वर्ग में सोलर ऊर्जा और हरित बिजली उत्पादन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और पीएम सूर्य घर योजना को अपनाने की दिशा में उत्साह देखने को मिला।
