पीकअप वाहन से 3 लाख रुपये की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। कृषि कार्य के लिए निकाले गए पैसे को चोरी करने वाले आरोपी को थाना गैंदाटोला एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से नगद 1,79,000 रुपये बरामद किए गए हैं, जिसे उसने खेत में झोपड़ी के पास बोईर पेड़ के नीचे लाल गमछे में छिपाकर रखा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विनोद कुमार साहू निवासी गर्रापार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 08-एजी 0360 से कृषि कार्य के लिए तीन लाख रुपये लेकर ग्राम अर्जुनी गया था। खाद लाने के बाद वह वापस गर्रापार लौटा और खाद खाली करने लगाए तभी पीकअप में रखे पैसे चोरी हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना गैंदाटोला व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
जांच के दौरान संदेही छगनलाल साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी-गर्रापार को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। प्रारंभ में वह गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पैसे बैग से निकालकर कुछ दूरी पर पैदल जाते हुए बैग फेंक दिया और नकदी को लाल गमछे में बांधकर अपने खेत में छिपा दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम खेत पहुंची, जहां बोईर पेड़ के नीचे से लाल गमछे में बंधी 1.79 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना गैंदाटोला के उप निरीक्षक राहित खुंटे, सउनि मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक भूपेन्द्र मंडावी, राकेश साहू एवं सायबर सेल के सउनि सुमन कर्ष, प्रधान आरक्षक अनित शुक्ला, आरक्षक अविनाश झा, हेमंत साहू व आदित्य सिंह की सराहनीय भूमिका रही।