पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग ली। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कानून व्यवस्था, लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक गर्ग ने अपराधों पर नियंत्रण एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पशु तस्करी एवं अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर विशेष निगरानी रखने और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में निर्देशित किया गया कि संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके नाम गुण्डा रजिस्टर में दर्ज किए जाएं। हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाशों की सतत निगरानी करते हुए आवश्यकतानुसार जिला बदर की कार्रवाई की जाए। फरार आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा तैयार कर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।
आगामी गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों एवं चौकियों में फिक्स पिकेट लगाकर वाहनों की नियमित चेकिंग करने को कहा। साथ ही अवैध सामग्री मिलने पर विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यकतानुसार बल की तैनाती कर सुरक्षा पुख्ता करने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्यों में डिजिटल माध्यम के बेहतर उपयोग पर बल देते हुए विभिन्न पोर्टलों एंट्री, कोर्ट निराकरण आदि की उपयोगिता समझाई। मीटिंग में इन पोर्टलों का लाइव डेमो भी दिखाया गया, ताकि मैदानी अधिकारी और कर्मचारी इसका अधिकतम उपयोग कर सकें।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, सीएसपी श्रीमती वैशाली जैन, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसादिया, डीएसपी तनुपिया ठाकुर सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।