राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को रक्षित निरीक्षक केन्द्र के मंगल भवन में विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् कार्यालयीन आदेश क्रमांक पुआराज-स्था. पुमनि-1481-बी/2024, दिनांक 13.08.2024 के तहत् 2 महिला आरक्षक एवं 6 आरक्षकों को फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुये आठों प्रधान आरक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, रीडर-टू-एसपी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम सहित रक्षित केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने 8 आरक्षकों को फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर किया पदोन्नत
