राजनांदगांव। चोरी, लूट, चाकूबाजी और नशीली वस्तुओं की तस्करी पर नकेल कसने के लिए राजनांदगांव पुलिस ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
इस अभियान में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने चिखली पुलिस चौकी अंतर्गत 16 खोली, शिव नगर, शंकरपुर, शांति नगर और मोतीपुर क्षेत्रों के मकानों की जांच की। पुलिस ने वहां रहने वाले मकान मालिकों, किरायेदारों व बाहर से आए मुसाफिरों की भी सघन चेकिंग की। इस दौरान लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई।
अभियान के तहत क्षेत्र के गुंडा-बदमाश, निगरानी शुदा और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर तलाशी ली गई। पुलिस का यह प्रयास आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ समाज में सुरक्षा की भावना बनाए रखने का है।
इसी कड़ी में थाना बसंतपुर पुलिस ने भी सघन जांच अभियान चलाया। 25 से अधिक पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम ने इन्द्रनगर व प्रभात नगर क्षेत्र में चेकिंग की। कुख्यात बदमाश मिथिलेश पड़्या के घर की तलाशी ली गई। हालांकि उस समय उसकी मां गरियाबंद में होना बताई गई, वहीं पुलिस ने उसकी पत्नी को आवश्यक समझाइश दी। इसी प्रकार बदमाश हर्ष पड़्या के घर की भी जांच की गई।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के कॉम्बिंग ऑपरेशन और चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे पुलिस को हर संभव सहयोग दें।