पुलिस की तत्परता से तीन नाबालिग बच्चे 6 घंटे में सकुशल बरामद

Share This :

राजनांदगांव। चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग क्षेत्र से लापता हुए तीन नाबालिग बच्चों को राजनांदगांव पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों ने मुक्तकंठ से सराहना की।
मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब कांता प्रसाद नामक व्यक्ति ने चौकी तुमड़ीबोड़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके तीन बच्चे एंजल शाडिल्य (12 वर्ष), सुधीर शाडिल्य (8 वर्ष), प्रफुल्ल शाडिल्य (6 वर्ष) दिनांक 29 जुलाई की सुबह 9.30 बजे घर से निकले और शाम तक वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने आसपास के रिश्तेदारों, मंदिरों, स्कूल और पुराने घरों में बच्चों की खोज की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर आशंका व्यक्त की कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया होगा। इस आधार पर अपराध क्रमांक 350/25 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर चौकी प्रभारी दिलीप पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे राजनांदगांव रानीसागर दरगाह के पास अपने चाचा के घर देखे गए हैं। तुरंत पुलिस टीम वहां रवाना हुई और तीनों बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत महज छह घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे अपनी मर्जी से राजनांदगांव घुमने के लिए निकले थे और किसी को बताना जरूरी नहीं समझा।
इस सराहनीय कार्रवाई में चौकी प्रभारी दिलीप पटेल, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, आरक्षक चन्द्रशेखर यादव, संजय यारदा, कमल नेताम एवं चौकी तुमड़ीबोड़ थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।