राजनांदगांव। अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की सूचना पर लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छह नग भैंसे और 2 चारपहिया वाहन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में अंजाम दिया गया। 28 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप वाहनों में दुर्ग से नागपुर की ओर अवैध रूप से मवेशी ले जाए जा रहे हैं।
सूचना पर त्वरित हरकत में आते हुए थाना लालबाग की टीम ने फरहद चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक बिना नंबर की सफेद पिकअप वाहन से चार नग भैंसे (कीमत 6,15,000 रूपये) और एक अन्य वाहन दोस्त प्लस एलएस (क्रमांक सीजी 04-एनएल 6724) से दो नग भैंसे (कीमत 7,31,000 रूपये) जब्त किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने मवेशियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या परमिट प्रस्तुत नहीं किया। पशुओं की जब्ती गवाहों के समक्ष की गई। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 297/25 व 298/25 के तहत छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में नफीस खान पिता रसीद खान, उम्र-32 वर्ष, निवासी-ग्राम आस्टा, थाना-बरघाट, जिला-सिवनी (मध्यप्रदेश), सोहेब खान पिता सफीक खान, उम्र-23 वर्ष, निवासी-ग्राम आस्टा, थाना-बरघाट, जिला-सिवनी (मध्यप्रदेश), सुजीत लाल मसीह उर्फ छोटू पिता सुराजी लाल, उम्र-35 वर्ष, निवासी-कैलाश नगर, वार्ड-22, थाना मोहन नगर, जिला-दुर्ग, फिरोज खान पिता करीम खान, उम्र-22 वर्ष, निवासी-कैलाश नगर, वार्ड 22, थाना-मोहन नगर, जिला दुर्ग शामिल है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक हृदय शंकर पटेल, सउनि शोभाराम बेरवंशी, सउनि ईश्वर यादव, सउनि अश्विनी यदु, आरक्षक राजकुमार बंजारा एवं आरक्षक कमल किशोर यादव की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह नग भैंसे व दो वाहन जब्त, चार पशु तस्कर गिरफ्तार
