राजनांदगांव पुलिस का अभियान तेज, तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार

राजनांदगांव। (नांदगांव टाइम्स) अवैध शराब परिवहन के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब सहित एक लग्ज़री कार और मोबाइल फोन बरामद कर दो अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
वाहन से 272 लीटर से अधिक शराब बरामद, कीमत 3.38 लाख
पुलिस ने टोयोटा अल्टीस कार (क्रमांक CG/04/JF/1800) से मेकडावल नं-01, सिगनेचर, ब्लेण्डर्स प्राइड, ओल्ड मंक, रॉयल स्टाग सुपिरियर, गोवा व्हिस्की और मध्यप्रदेश निर्मित देशी मदिरा सहित कुल 272.100 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹3,38,414 आँकी गई है।कार्रवाई के दौरान लगभग 4 लाख की अल्टीस कार और तस्करी में उपयोग किए जा रहे 3 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। कुल जप्त सामग्री की कीमत ₹7,46,414 है।
पकड़े गए तस्कर
05 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की अल्टीस कार तुमड़ीबोड़ से राजनांदगांव की ओर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रही है। आरके नगर चौक के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान संदिग्ध कार को रोकने पर चालक उसे तेजी से भगाकर कमला कॉलेज रोड की ओर ले गया, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करते हुए ठाकुरटोला चौक के पास दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. मनोज आचार्य, निवासी बोरसी, जिला दुर्ग
2. रोशन साहू, निवासी धौराभांठा, जिला बेमेतरा
वाहन की तलाशी में सभी ब्रांडेड और देशी शराब की बड़ी खेप मिली, जो मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित पाई गई।
आरोपी बड़े आपराधिक रिकॉर्ड वाले
दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़, बलौदा बाजार तथा बेमेतरा जिलों में कई मामले दर्ज हैं।
फरार मुख्य सरगना ‘पम्मे सरदार’ की तलाश जारी
पुलिस ने खुलासा किया कि इस नेटवर्क का मुखिया पम्मे सरदार फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन और श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में की गई।
ऑपरेशन को सफल बनाने में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
