पॉलीहाउस से वेंटीलेशन फैन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया सामान बरामद

Share This :

राजनांदगांव। थाना सोमनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवादा स्थित पॉलीहाउस से वेंटीलेशन फैन चोरी करने वाले आरोपी को सोमनी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए दो नग वेंटीलेशन फैन, जिसकी कीमत लगभग 6000 रुपये है, बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में थाना सोमनी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी ने थाना सोमनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम देवादा स्थित पॉलीहाउस के स्टोर रूम के पास रखे दो वेंटीलेशन फैन अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तत्परता से जांच करते हुए पुलिस टीम ने संदेही संतोष रावटे पिता स्व. राधेलाल रावटे, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम-छिनगांव, थाना-डौंडी, जिला-बालोद, हाल निवासी ग्राम पुलगांव, थाना पुलगांव, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने पॉलीहाउस से फैन चोरी करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से चोरी गए दो वेंटीलेशन फैन जब्त कर लिए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक हेमंत अनंत, आरक्षक डूलेश्वर साहू, लीलाराम साहू तथा गुलाब चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सक्रियता से मामले का शीघ्र खुलासा संभव हो पाया।