प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 50 से ज्यादा पान ठेलों पर छापा

Share This :

राजनांदगांव। शहर में खुलेआम प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई।
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू और लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू की टीम ने नया बस स्टैंड, चौक-चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पानठेलों की जांच की।
कार्रवाई के दौरान थाना लालबाग और घुमका डोंगरगांव पुलिस द्वारा 18 पान ठेलों को कोटपा अधिनियम के तहत दोषी पाया गया। इन पर कुल 3600 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
बसंतपुर, लालबाग, घुमका, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, ओपी चिचोला और सुरगी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 से अधिक पान दुकानों पर छापेमारी की गई। जहां आपत्तिजनक प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली, उन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त न हों।
सभी पान ठेलों और दुकानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठान के सामने धूम्रपान निषेध बोर्ड लगाएं। साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद न बेचें।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।