राजनांदगांव। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में 800 युवा आपदा मित्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में युवा आपदा मित्र योजना के तहत क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र बरगा में 75 युवा आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनडीआरएफ, जिला सेनानी नगर सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रथम चरण का प्रशिक्षण 16 नवम्बर 2025 तक दिया जाएगा।
प्रथम चरण में 75 युवा आपदा मित्रों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
