राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही प्रदेश की खनिज संसाधनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में सीमेंट कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से सीमेंट के दाम बढ़ा रही है। रेत माफियाओं का गुण्डाराज चल रहा है, चारों ओर लूट मची हुई है और शासन-प्रशासन तमाशाबीन बने हुए है। विगत दिनों छग की भाजपा सरकार के संरक्षण में सीमेंट के दामों में प्रति बोरी 50 रुपए की वृद्धि कर गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर गहरी चोट पहुंचाई है। गरीबों को आशियाना बनाना व पीएम आवास योजना पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इसी तरह रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गएए, स्टील की कीमतें दुगना हो गई है। सीमेंट के बढ़े दाम को वापस लेने व छत्तीसगढ़ वासियों को राहत पहंुचाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आव्हान पर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के तहत शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में 12 सितंबर, गुरूवार को दोपहर 11 से 1 बजे तक महावीर चौक (इमाम चौक) फ्लाई ओवर के नीचे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने उक्त प्रदर्शन में कांग्रेसजनों के साथ-साथ जिलेवासियों से उपस्थिति की अपील की है।
Tuesday, July 22, 2025
Offcanvas menu