राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 7 माह में 10 हजार से अधिक आवास निर्माण का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया गया है। जिले को वर्ष 2024-25 में 29938 आवास स्वीकृत हुए है। जिसमें किश्त के अधार पर 10236 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत प्राप्त किश्त के भौतिक स्थिति के अनुसार आवास पूर्ण करने हेतु जिले के सभी विकासखंडों के विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं आवास मित्रों को स्वीकृत आवास निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को समय-सीमा में मनरेगा मस्टररोल जारी करने तथा अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ करवाने एवं ग्राम पंचायतों में समूह के सक्रिय महिला व रोजगार सहायकों से समन्वय स्थापित कर बारिश से पूर्व अधिक से अधिक आवास निर्माण को पूर्ण करने निर्देशित किया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 7 माह में 10 हजार से अधिक आवास निर्माण पूर्ण
