प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए ग्रामवार लगाए शिविर : तुलिका प्रजापति

Share This :

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग को ग्रामवार फसल बीमा हेतु शिविर लगवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि अधिक से अधिक कृषकों को बीमा से लाभान्वित करने के लिए कार्ययोजना के साथ कैलेंडर तैयार करें, ताकि ग्रामवार लगने वाले शिविर की जानकारी मुनादी के माध्यम से कृषकों को मिल सकें एवं कृषक फसल बीमा से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सीएससी सेंटर के माध्यम से किए गए फसल बीमा में आ रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग को निर्देशित किया कि सीएससी सेंटर फसल बीमा से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि कृषकों को भविष्य में परेशानियों का सामना न करना पड़ें।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने राज्य के 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय गतिविधियों को कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि जनसामान्य को शासन की योजनाओं की बेहतर जानकारी एवं लाभ सुनिश्चित हो सकें।

उन्होंने ई-ऑफिस के संचालन के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में उपलब्ध अनुपयोगी दस्तावेजों के विनष्टीकरण के संबंध में निर्देशित किया कि प्रक्रिया का पालन करते हुए विनष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि कार्यालयों को और बेहतर एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सकें।

मौके पर उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों का कार्य विभाजन करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।