प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने के लिए लोक कल्याण मेला का आयोजन

Share This :

राजनांदगांव। रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को निजी व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करने हेतु लोक कल्याण मेला का आयोजन नगर निगम टॉउन हाल में किया गया। इस कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा और निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की उपस्थिति में स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरण और बैंक से संबंधित प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

जिले के लीड बैंक मेनेजर श्री मुनीस शर्मा ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने की प्रक्रिया और इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंकों के स्वीकृत/वितरण हेतु लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटान के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि स्ट्रीट वेंडर्स को जल्द से जल्द ऋण मिल सके। साथ ही, उन्होंने वेंडर्स को डिजीटल भुगतान के प्रति जागरूक करते हुए फोन पे और पेटीएम जैसे UPI आधारित डिजिटल लेन-देन के माध्यम से भुगतान बढ़ाने की अपील की।

लोक कल्याण मेला में लगभग 300 स्ट्रीट वेंडर्स ने भाग लिया, जिनमें से 20-25 ने ऑनलाइन आवेदन किया। निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने वेंडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को तीन चरणों में ऋण दिया जाएगा। पहले चरण में ₹15,000, दूसरे चरण में ₹25,000 और तीसरे चरण में ₹50,000 तक ऋण का प्रावधान है। यह ऋण वेंडर्स को व्यक्तिगत व्यवसाय में सहायता प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्री वर्मा और उपस्थित पार्षदों ने भी स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह योजना वेंडर्स के व्यवसाय को सुगम बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा वेंडर्स का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्रीमती केवरा विजय राय, पार्षद सर्वश्री रवि सिन्हा, श्रीमती अमृता सिन्हा, प्रदोद झंडाडे, श्रीमती रीना सिन्हा, चंद्रकृत साहू, राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी, सिटी मिशन प्रबंधक सुरी मोनिका वराडे सहित अन्य सामुदायिक संगठक और स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित थे।