राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार के मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर खुशी प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बजट को राजनांदगांव की जनता के लिए अविस्मरणी एवं क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक बजट बताया है। डॉ. सिंह ने कहा कि बजट में साय सरकार ने राजनांदगांव के हितों का पूरा ध्यान रखा है। श्री सिंह ने कहा कि बजट में 2000 सीटर ऑडिटोरियम हॉल का प्रावधान किया गया है, राजनांदगांव में नालंदा परिसर हेतु 11 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है, इससे सभी प्रकार के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने हेतु ई-क्लास एवं लाइब्रेरी की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। पार्रीकला से गठुला बाईपास हेतु बजट में 21 करोड़ का प्रावधान किया गया है, इससे खैरागढ़ से सीधे जीई रोड आने में लोगों को आसानी होगी। शिवनाथ नदी में ग्राम बाकल से भर्रेगांव तक दोनों तरफ तट संरक्षण कार्य हेतु 140 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। पेयजल हेतु चौकी एनीकट से मोहारा एनीकट तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने हेतु 150 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है, जिससे हजारों किसानों को सिंचाई हेतु पेयजल उपलब्ध होगा। लस्ती फीडर जलाशय जिला खैरागढ़ में नहरो का निर्माण हेतु 220 करोड़ रुपए बजट में प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में लाभ प्राप्त होगा, इसी तरह से सुकुलदैहान क्षेत्र के कई सूखाग्रस्त गांव को पानी की समस्या भी दूर होगी।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रस्तुत बजट में विकास के कई कार्यक्रम के साथ-साथ विकास की योजनाओं के लिए प्रावधान है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, युवाओं की दृष्टि से, मात्रशक्तियों के सम्मान बढ़ाने की दृष्टि से एवं उद्योग या लघु उद्योग के माध्यम से इंफ्रास्ट्रख्र डेवलपमेंट को ध्यान रखते हुए समूचे छत्तीसगढ़ के पांचो संभाग में समुचित रूप से विकास के अनेक प्रावधान किए गए हैं, जो बजट में घोषित योजनाओं के माध्यम से परिलक्षित होती हैं।
डॉ रमन सिंह ने कहा कि बजट में विकसित भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए गांव की मूलभूत समस्याओं के क्रियान्वयन का विशेष प्रस्ताव रखा गया है। राजनांदगांव की जनता को जहां विगत 5 वर्षों तक कांग्रेस सरकार ने किसी भी बड़ी योजना से वंचित रखा था, इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए राजनांदगांव के लिए विशेष ध्यान दिया गया है, इस हेतु वे राजनांदगांव की जनता की ओर से विष्णु देव साय एवं ओपी चौधरी को धन्यवाद देना चाहते हैं।
डॉ. रमन सिंह ने बताया कि चौकी एनीकट से मोहारा एनीकेट तक पानी छोड़े जाने पर कई गैलन पानी बीच में ही बर्बाद होता था, इस हेतु एनिकेट से पानी लाने के लिए पाइप लाइन के माध्यम से 150 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है, जिसे शुद्ध पेयजल सीधे ही मोहारा पहुंचेगा, इससे शहर की पेयजल समस्या हल होगी।
पार्रीकला से गठला बाईपास हेतु प्रस्तावित बजट में 21 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसके निर्माण से अधिकांश गाड़ियों का परिवहन बायपास रोड से होगा, जिससे खैरागढ़ फ्लाईओवर पर जाम की समस्या समाप्त होगी।
डॉ. रमन सिंह ने बताया कि बजट में आदिवासी आवासीय विद्यालय हेतु 500 सीटर भवन का निर्माण अब जल्द ही पूरा किया जाएगा, इस हेतु बजट में प्रावधान किया गया है।
प्रभावी बजट से राजनांदगांव जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी भाजपा सरकार : डॉ. रमन सिंह
