राजनांदगांव। थाना बागनदी में दर्ज अपराध क्रमांक 36/18 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के फरार आरोपियों मुकेश सिंह राजपूत (31 वर्ष) और शिशुपाल सिंह राजपूत (25 वर्ष) को बागनदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ पिछले काफी समय से गिरफ्तारी वारंट जारी था, लेकिन वे फरार थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया और गहन छानबीन के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुकेश सिंह राजपूत (जो भगवानटोला निवासी हैं) और शिशुपाल सिंह राजपूत (जो घोरतलाव निवासी हैं) के रूप में हुई।
पुलिस टीम के द्वारा की गई इस कार्यवाही में सउनि भागवत प्रसाद धुर्वे, आरक्षक टाकेश्वर पटेल, भूपेन्द्र तुमरेकी और विद्याधर मांझी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फरार 2 गिरफ्तारी वारंटी बागनदी पुलिस ने किया गिरफ्तार
