RTO के नाम पर साइबर ठगी, भुगतान सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर ही करें
राजनांदगांव/छत्तीसगढ़।(नांदगांव टाइम्स) RTO e-Challan के नाम पर प्रदेश में साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। आम लोगों को डराने वाले फर्जी मैसेज और लिंक भेजकर उनसे ऑनलाइन भुगतान कराया जा रहा है। इस पर परिवहन आयुक्त कार्यालय, छत्तीसगढ़ ने जनता को कड़ी चेतावनी और सतर्कता बरतने की अपील की है।
परिवहन विभाग के अनुसार, ठग विभागीय वेबसाइट का क्लोन पेज बनाकर या संदिग्ध लिंक (.apk फाइल) भेजकर चालान कटने का झूठा संदेश प्रसारित कर रहे हैं। लिंक पर क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से राशि चोरी की जा रही है।
ध्यान रखें — चालान भुगतान का सिर्फ एक ही सही रास्ता
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि e-Challan की जांच और भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट👉 https://echallan.parivahan.gov.inपर ही किया जाए। इसके अलावा किसी भी लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।
ऐसे करें असली e-Challan की पहचान
• वेबसाइट पर जाकर Pay Online पर क्लिक करें
• वाहन नंबर या चालान नंबर दर्ज करें
• OTP के माध्यम से वास्तविक चालान विवरण देखें
• भुगतान सिर्फ सरकारी पोर्टल से ही करें
फर्जी मैसेज से रहें सावधान
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि असली e-Challan की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आधिकारिक वेबसाइट लिंक से ही भेजी जाती है। किसी निजी नंबर, शॉर्ट लिंक या डराने वाले मैसेज से सावधानिधान रहें।
ठगी की आशंका हो तो तुरंत करें शिकायत
किसी भी फर्जी कॉल, संदेश या लिंक मिलने पर न तो भुगतान करें और न ही जानकारी साझा करें। ऐसे मामलों की तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
