राजनांदगांव। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए खुद को पीडब्ल्यूडी विभाग में सिविल इंजीनियर बताकर युवती से जान-पहचान बढ़ाकर शादी का झांसा देने वाले ठग जयप्रकाश बघेल को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने कार एक्सीडेंट का बहाना बनाकर पीड़िता से 7 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ढनढन थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर निवासी जयप्रकाश बघेल (30 वर्ष) ने करीब दो साल पहले फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से संपर्क साधा। आरोपी ने खुद को लोक निर्माण विभाग में सिविल इंजीनियर बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। विश्वास जमाने के बाद आरोपी ने कार एक्सीडेंट का झूठा बहाना बनाकर पीड़िता से अलग-अलग किश्तों में कुल 7,35,000 रुपये फोन पे के माध्यम से हड़प लिए।
प्रार्थिया ने जब रकम वापस मांगी तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। अंततः पीड़िता ने थाना पुरानी बस्ती रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 379/2025 धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी जयप्रकाश बघेल पूर्व में थाना पुरानी बस्ती रायपुर में ही दर्ज अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 69 बीएनएस के मामले में फरार था। पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति की सरकारी नौकरी या शादी के नाम पर की जाने वाली आर्थिक मांग को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
फेसबुक पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर बनकर युवती से की सवा सात लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
