राजनांदगांव। शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम यातायात व्यवस्था से युक्त बनाने की दिशा में नगर निगम और यातायात विभाग का संयुक्त अतिक्रमण हटाव अभियान लगातार जारी है। शनिवार को जहां फ्लाई ओव्हर के नीचे पुराने बस स्टैंड चौक से भगत सिंह चौक तक की सफाई एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी, वहीं रविवार को यह अभियान भगत सिंह चौक से गुरुद्वारा चौक तक चलाया गया।
अभियान के तहत फ्लाई ओव्हर के नीचे लगे ठेले-गुमटी हटाए गए, वहीं बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने वाहन मालिकों को समझाइश दी गई। कुछ व्यवसायियों ने स्वयं ही अपने ठेले-गुमटी हटाने की इच्छा जताई, जिन्हें तत्काल हटाने को कहा गया।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा एवं एसडीएम खेमलाल वर्मा स्वयं अतिक्रमण दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें दुकानों का सामान भीतर रखने, ठेले-गुमटी हटाने और स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की।
अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ने लगी थी। अव्यवस्थित ठेले-खोमचे और वाहनों के कारण वहां गंदगी फैल रही थी और आवागमन भी बाधित हो रहा था। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने एक सुनियोजित अभियान की शुरुआत की है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा और एसडीएम श्री वर्मा ने कहा कि यह अभियान केवल अतिक्रमण हटाने का नहीं, बल्कि शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ रखने का प्रयास है। उन्होंने आम जनता और व्यापारियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने ठेले-खोमचे व वाहनों को हटाकर इस अभियान में सहयोग करें।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में फ्लाई ओव्हर के अन्य हिस्सों और शहर के बाजार क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम और परिसर स्वच्छ रह सके।
फ्लाई ओव्हर के नीचे चला अतिक्रमण हटाने का अभियान, निगम और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही जारी
