राजनांदगांव। बजरंगपुर नवागांव में पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात आरोपियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें वाहन और अन्य सामानों को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता से कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
22 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि रात्रि के समय उनके घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों एक जुपीटर स्कूटर (कीमत 90,000 रूपये), एक एक्टिवा स्कूटर (कीमत 50,000 रूपये) और एक टाटा टिआगो कार (कीमत 3,52,512 रूपये) के अलावा अन्य सामान जैसे बिजली का मीटर और तार को आग लगा दी गई थी। कुल मिलाकर नुकसान 5,52,512 रूपये का हुआ था।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में चिखली पुलिस और साइबर सेल टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी सहायता, मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गई।
जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मनोज गोडानी (18 वर्षए चौखड़िया पारा, लीलाराम भोजवानी के पास, थाना बसंतपुर), रमेश गुप्ता (40 वर्ष, गौरीनगर तालाब के पास, वार्ड नंबर 13, ओपी चिखली) एवं पवन यादव (40 वर्ष, इंदामरा सरकारी स्कूल के पास, थाना लालबाग) शामिल है।
आरोपियों ने पुरानी रंजिश और लेन-देन के कारण आगजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 326 (च), 61 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
चिखली पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडा, बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने यह भी कहा कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करेंगे।
इस मामले में साइबर सेल प्रभारी विनय पममार, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, पुलिस कर्मी अरूण कुमार नेताम, बसंत राव, वंदना पटले, प्रख्यात जैन, आदित्य सोलंकी, नागेश्वर साहू, जयराम निषाद, गोपाल पैकरा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बजरंगपुर-नवागांव में पुरानी रंजिश के कारण आगजनी, तीन आरोपी गिरफ्तार
