राजनांदगांव। बननवागांव में गोविंद उत्सव समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय रामधुनि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया। समिति ने इस धार्मिक आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया, जिसमें ग्रामवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलाचरण और भजन-कीर्तन के साथ हुआ। पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण का संचार हो गया। भक्तों ने राम नाम के जाप और धुनि में शामिल होकर भक्ति का आनंद लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारा और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना था।
समिति की ओर से बताया गया कि यह रामधुनि का आयोजन लगातार किया जा रहा है और इसका लाभ समाज को सकारात्मक वातावरण प्रदान करना है। कार्यक्रम में विभिन्न भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी भक्तिमय बन गया।
कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार जेठमल ने किया। उन्होंने अपनी मधुर वाणी और सुगठित शब्दों से न केवल कार्यक्रम को जीवंत बनाया बल्कि श्रोताओं को भक्ति और संस्कृति के महत्व से भी अवगत कराया, उनकी संचालन शैली ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान ग्राम समिति ने यह संदेश दिया कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ समाज में प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करना आवश्यक है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन में गांव की महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने भक्ति गीतों की स्वर लहरियों से वातावरण को मधुर बनाया, वहीं युवाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्था और अनुशासन में सराहनीय योगदान दिया।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन को समाज की एकता और परंपराओं के संरक्षण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया, उनका कहना था कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
दो दिवसीय रामधुनि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से योगदान दिया और यह सुनिश्चित किया कि हर आगंतुक को कार्यक्रम से संतोष और आनंद की अनुभूति हो।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय गोविंद उत्सव समिति बननवागांव को जाता है, जिनके अथक प्रयास और सामूहिक सहयोग से यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
अंत में, आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
बननवागांव में दो दिवसीय रामधुनि कार्यक्रम संपन्न, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
