बसंतपुर पुलिस की तत्परता से अपहृत नाबालिग बालिका सकुशल बरामद

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन एवं पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को एक प्रार्थिया ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्ष 8 माह की नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुम इंसान व अपराध क्रमांक 527/2025ए धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने लगातार पतासाजी करते हुए तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग किया। इसी दौरान सूचना मिली कि अपहृता ग्राम खपरी मारीगोरी, जिला बालोद में है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल बालोद रवाना हुई और तत्परता से कार्रवाई करते हुए बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।
थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद अपहृत बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपनी पुत्री को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और उन्होंने राजनांदगांव पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू एवं आरक्षक प्रवीण मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस ने बताया कि नाबालिगों की सुरक्षा एवं ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है।