बसंतपुर पुलिस की दोहरी कार्रवाई : शराब कोचिए और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के दिशा-निर्देश में जिले में असामाजिक तत्वों और अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना बसंतपुर अंतर्गत निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से दो अलग-अलग कार्रवाइयां की गईं।
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपी बबला देवांगन पिता मकसूदन देवांगन, उम्र 45 वर्ष, निवासी-चौखड़ियापारा को अवैध रूप से देशी शराब विक्रय करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद की गई।
इस संबंध में अपराध क्रमांक 393/2025, धारा 34 (ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
इसी अभियान के तहत, गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने एवं शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के आधार पर तीन असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में उज्ज्वल रजक पिता सुरेश रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी-चौखडियापारा, महावीर उर्फ टोबू पिता स्व. सतीश यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी-शीलता मंदिर रोड, जमातपारा एवं नवीन गोयल पिता कैलाश गोयल, उम्र 30 वर्ष, निवासी-कुंआ चौक, नंदई शामिल है।
उक्त तीनों व्यक्तियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय, राजनांदगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने के पश्चात तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक सताउ राम नेताम, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन देशमुख, प्रधान आरक्षक विनोद जाटव सहित थाना बसंतपुर स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।