खैरागढ़। ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार कला में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खैरागढ़ भेजकर घटना की जांच कर रही। मिली जानकारी के अनुसार विक्की यादव ने अपने घर में फांसी लगाई है। परिजनों ने बताया कि विक्की ने सुसाइड करने अपनी बहन की चुनरी का इस्तेमाल किया है। मृतक विक्की यादव एबीस फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों के अनुसार, कुछ समय से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालात ऐसे हो गए थे कि कुछ दिनों पहले उसने अपना मोबाइल फोन भी बेच दिया था। ठेलकाडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर यह समझने की कोशिश की जा रही है कि विक्की ने यह कदम क्यों उठाया। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tuesday, July 22, 2025
Offcanvas menu