राजनांदगांव। प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.02.2023 को अपने मोटर सायकल ड्रिम योगा होण्डा कंपनी क्रमांक सीजी 08-एएच 5204 मे रेल्वे स्टेशन मे पार्किंग मे खड़ा कर अपने काम से चला गया था। करीबन 2 घंटा बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल वहां पर नहीं था, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकिल कीमती 20000 रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला की सूचना दूरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोर व चोरी गये चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना से प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कुछ कलपुर्जो को बदल कर मोटर सायकल का उपयोग अपने आने जाने मे करता है। मोटर सायकिल पोस्ट आफिस चौक के पास खड़ी है।
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकानदार दीपक मोहबे से पुछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगा, जिसका गवाहों के समक्ष कड़ाई से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया, जो वर्ष 2023 में राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से चोरी कर कोई पहचान न सके इसलिए नंबर प्लेट को फेंक दिया हूं और कल पुर्जो को बदल कर उपयोग कर रहा हूं स्वीकार करने पर आरोपी दीपक मोहबे पिता स्व. लोचंद मोहबे, उम्र-20 साल, साकिन-वार्ड नंबर 13, स्टेशन पारा, पुलिस चौकी चिखली के कब्जे से चोरी मोटर सायकिल जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायलय पेश आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
वहीं दिनांक 15.04.2025 को प्रार्थी चौकी चिखली उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.04.25 को रात्रि करीबन 11.30 बजे डा. भीमराव अंबेडकर जयंती से घुम कर वापस आकर शंकरपुर तालाब के पास रूका था, उसी समय मोहल्ले का आदतन बदमाश शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली आकर शराब पीने के लिए पैसों का मांग करने लगा। मना किया तो मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू जांघ मे वार कर चोट पहंुचाया है।
रिपोर्ट पर चौकी चिखली में धारा 296, 351 (2), 115 (2), 119 (1) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दूरभाष से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा टीम गठीत कर अरोपी की पतासाजी कर सटीक सूचना पर शंकरपुर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली पिता रिखीराम सिन्हा, उम्र-25 साल, साकिन-गौरा चौरा, शंकरपुर, वार्ड नंबर 9, पुलिस चौकी चिखली को गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। असामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध सतत् अभियान कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश बघेल, प्रधान आरक्षक अजीत नेताम, अरूण कुमार नेताम, समारू राम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मिर्जा असलम बेग, सुनील बैरागी, सिन्धु सिन्हा एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
बाईक चोर एवं अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े
