बाईक रैली एवं आनंद मेला से जयंती महोत्सव में अभूतपूर्व उत्साह

Share This :

राजनांदगांव। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज बाईक रैली निकाली गयी। अग्रवाल समाज के वरिश्ठ सदस्य श्री विमल पोददार एवं श्रीमती आषा पोददार ने हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली को अग्रसेन भवन से रवाना किया। षहर भ्रमण के पश्चात रैली का समापन उदयाचल भवन में हुआ। यह जानकारी देते हुये मिडिया प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि षाम को अग्रसेन आनंद मेले का उद्घाटन श्रीमती निकिता अग्रवाल ध.प.संजय अग्रवाल, जिलाधीष राजनांदगांव एवं श्रीमती जागृति गर्ग ध.प.मोहित गर्ग,पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा किया गया। सम्मानित अतिथियों का स्वागत अग्रवाल सभा के अध्यक्ष षरद अग्रवाल सचिव आलोक बिंदल, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू खोखरिया, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हर्श लोहिया एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। लोगों ने स्वादिश्ट व्यजंनों तथा मनोरंजक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के साथ मेले का आनंद लिया।