मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बाढ़ राहत आपदा के संबंध में जिला स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में बारिश के मद्देनजर निर्मित हो रहे बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को बचाव एवं राहत तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी श्री यशपाल सिंग, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर उपस्थित रही।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को जिले में बारिश के कारण नदी के किनारे, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बारिश से अवरुद्ध होने वाले नालों, मार्गों की जानकारी लेते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों का पूर्व से चिन्हांकन सुनिश्चित करें, साथ ही कोटवारों के माध्यम से बाढ़ एवं जलभराव क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी करवाने के निर्देश दिए, ताकि जनधन की हानि से बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को सूचना प्रदान करने ग्रामवार नोडल बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम में राहत शिविर हेतु शासकीय भवन, स्कूल जैसे केंद्र का चिन्हांकन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सीएमएचओ को जल जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढग़्रस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुचाने की सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने डेंगू, मलेरिया के संबंध में भी विशेष दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ ने संसाधनों एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड टीम बनाया गया, जिसके माध्यम से त्वरित स्वास्थ्य सुविधा संबंधित क्षेत्रों में पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों एवं मितानिनों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करायी गई हैं।
उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के भवनों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जर्जर भवनों में बच्चे न बैठाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें, इसी प्रकार उन्होंने आदिवासी विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया। साथ ही स्कूल, छात्रावास एवं आश्रमों में बच्चों को पानी उबाल कर प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों के स्कूलों के आस पास नदी नाले है, उनमें बच्चों के आवाजाही पर विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने मातृत्व एवं शिशु सुपोषण पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग से जलाशयों के जल भराव की स्थिति की जानकारी लेते हुए, कंट्रोल रूम बनाने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिन क्षेत्रों में निर्माणाधीन मार्ग एवं पुल के कारण असुविधा निर्मित हो रही है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश एनएच एवं सेतु को दिए। एसपी श्री यशपाल सिंह ने बाढ़ एवं राहत हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि समय रखते राहत पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। बैठक में एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने खाद्य विभाग से राशन भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि शत प्रतिशत चावल भंडारण किया जा चुका है, एवं वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि आगामी तीन माह का राशन वितरण किया जा रहा है, सभी पटवारी अपने क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर सुचारू वितरण पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले में बाढ़ स्थिति को देखते हुए नगर सेना से आवश्यक संसाधन एवं तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नगर सेना को निर्देशित किया कि गठित टीम से एक टीम जिला मुख्यालय में तैनात करें, ताकि अप्रिय घटना होने की स्थिति में सम्बंधित क्षेत्र में तत्काल राहत टीम भेजा जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के तैराक युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान करने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।