बाहरी संदिग्धों की चेकिंग, 170 मकानों की हुई जांच

Share This :

राजनांदगांव। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने डोंगरगांव क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार को नया बस स्टैंड स्थित आईएचएसडीपी आवास परिसर में बाहर से आए संदिग्ध लोगों की जांच की गई। इस दौरान 170 मकानों की तलाशी ली गई।
कार्यवाही एसपी मोहित गर्ग के निर्देश और एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में की गई। अभियान में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक उमेश कुमार पटेल और थाना छुरिया पुलिस स्टाफ शामिल रहा।
चेकिंग के दौरान बाहर से आए लोगों को हिदायत दी गई कि वे अपनी जानकारी थाना में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। साथ ही आधार कार्ड और फोटो जमा करने के निर्देश दिए गए। मकान मालिकों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई कि किराएदार या बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना तुरंत थाना में दें।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।